बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन, 10 अरब रुपए जारी - Salary payment to Bihar teachers

बिहार में प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को जल्द वेतन (Primary school teachers will get salary) मिलेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए 10.21 अरब रुपए की राशि जारी की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगा वेतन
प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगा वेतन

By

Published : Dec 8, 2022, 7:08 AM IST

पटना: बिहार के प्रारंभिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान(Salary payment to Bihar teachers) किया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 10.21 अरब रुपए जारी कर दिए हैं. साथ ही इस संदर्भ में विभागीय निर्देश भी जारी किए गए हैं. मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के प्रारंभिक स्कूलों जैसे नगर निकाय, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के तहत नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि जिला वार जारी की गई है.

पढ़ें-अधर में गुरू जी के 15% वेतन वृद्धि का मामला, ऑनलाइन कैलकुलेटर ने और उलझाया


शिक्षकों के वेतन के लिए राशि जारी: अभी तीसरी किस्त में शिक्षकों के लिए 10.21 अरब से अधिक की राशि दी गई है. राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न नगरीय निकाय और जिला परिषद के तहत नियुक्ति नियोजित शिक्षकों के चार माह के बकाया वेतन भुगतान के लिए 6.72 अरब की राशि जारी कर दी गई है. राशि बांटने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों का जुलाई से अक्टूबर तक का वेतन रुका हुआ है. जिसके भुगतान का दबाव शिक्षा विभाग पर था. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिला परिषद और विभिन्न नगरीय निकायों से जुड़े नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 23.40 अरब की राशि को मंजूरी दी गई थी.



विद्यालय परिचारी के लिए भी वेतन राशि जारी: फिलहाल जारी की गई राशि से माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को लंबित वेतन मिलेगा. यह राशि नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत और जिला परिषद के नियोजित शिक्षकों को वेतन में जायेगा. इसके अलावा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न नगर निकाय और जिला परिषद अंतर्गत स्वीकृत पदों के विरूद्ध नियुक्त कार्यरत विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के नियत वेतन भुगतान के लिए भी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. इनका वेतन भी कुछ माह से रुका हुआ था. विभागीय जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों के लिए 99.89 लाख रुपये विमुक्त किया गया है.

पढ़ें-वेतन वृद्धि के बाद भी शिक्षकों में नाराजगी, सॉफ्टवेयर तैयार ही नहीं तो कैसे मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details