पटना: बिहार के समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षकोंके लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार की शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य में कार्यरत समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षकों के अक्टूबर माह की सैलरी (Salary Released For October Of Elementary Teachers) को जारी कर दिया गया है. इस बारे में आवश्यक नोटिफिकेशन शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है. विभाग द्वारा जारी आदेश पत्र में राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि अक्टूबर माह के वेतन भुगतान के लिए 12 अरब 58 करोड़ 30 लाख 25 हजार 700 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने 183 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र, मुख्य सचिव को खाली पड़े पदों को भरने का दिया निर्देश