बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम सख्त: 'कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों का रोका जाएगा वेतन' - Warning to the employees of PMC

पटना नगर निगम की ओर से शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन अभी भी 30 फीसदी कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लिया है. ऐसे में निगम अब ऐसे कर्मियों पर सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है.पीएमसी के स्टैंडिंग सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि टीका नहीं लेने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Patna Municipal Corporation
Patna Municipal Corporation

By

Published : Jul 22, 2021, 7:35 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए सरकार व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) चला रही है. कोशिश की जा रही है कि तीसरे लहर के खतरे को कम किया जाय. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) भी सरकार के इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. निगम ने सभी कर्मचारियों के लिए टीका (Corona Vaccination) लेना अनिवार्य कर दिया है. 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन सिर्फ 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही अब तक वैक्सीनेशन कराया है. ऐसे में निगम अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण अभियान में जुटा नगर निगम, हर वार्ड में लोगों को दिया जा रहा टीका

विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे हैं अलर्ट को लेकर सरकार पूरी तरह से सावधान है. लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है. भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य सरकार अपने यहां लोगों को टीका देने में लगी हुई है. पटना नगर निगम भी सरकार के इस मुहिम में अपना योगदान बढ़-चढ़कर देने में लगा हुआ है.

देखें रिपोर्ट

'पटना नगर निगम में 70 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को टीका लग चुका है लेकिन अभी भी 30 फीसदी कर्मचारी ऐसे हैं जो अंधविश्वास की वजह से टीका नहीं लिए हैं. वैसे कर्मचारियों पर निगम प्रशासन की टेढ़ी नजर होने लगी है. यदि कुछ दिनों के अंदर निगम के सभी कर्मचारी टीका नहीं लेंगे तो उनका वेतन निगम प्रशासन रोक देगा.'-इंद्रदीप चंद्रवंशी ,स्टैंडिंग सदस्य पीएमसी

पटना नगर निगम के अभी भी 30% कर्मचारी वैक्सीन नहीं ले पाए हैं. कर्मचारियों के इस ढुलमुल रवैये को लेकर निगम प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. निगम प्रशासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि यदि जल्द से जल्द कर्मचारी टीका नहीं लेंगे तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा.

बिहार सरकार द्वारा राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अगले छह माह में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. सरकार के इस लक्ष्य को पूरा कराने में पटना नगर निगम ने भी पूरी कमर कस ली है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई वैक्सीन को लेकर हर वार्ड में टीकाकरण केंद्र खोला गया है. जहां पर लोगों को टीका दिया जा रहा है. आम लोगों को जागरूक करने में पटना नगर निगम के कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details