बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि - सरकारी शिक्षकों की वेतन वृद्धि

बिहार के करीब चार लाख शिक्षकों को अप्रैल महीने से बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा. यह पिछले महीने के वेतन से कम से कम 3 हजार से 4 हजार ज्यादा होने की संभावना है. अप्रैल से शिक्षकों का वेतन एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से जारी किया जाएगा.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

By

Published : Apr 1, 2021, 11:08 PM IST

पटना:बिहार के करीब चार लाख शिक्षकों को अप्रैल महीने से बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा. सरकार ने पिछले साल ही यह घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से शिक्षकों की सैलरी में 15 फीसदी का इजाफा होगा. शिक्षा विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. सभी जिलों से शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का ब्यौरा मांगा गया है.

यह भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन: सरकार से टूट रहा भरोसा, बार-बार आश्वासन से ऊब चुके हैं अभ्यर्थी

वेतन वृद्धि के लिए शिक्षकों ने की थी हड़ताल
पिछले साल नियोजित शिक्षक करीब 74 दिन की हड़ताल पर थे. सरकार ने उन्हें कई तरह के आश्वासन दिए थे. अगस्त महीने में सरकार ने शिक्षकों की सेवा शर्त अधिसूचना जारी की. उसी दौरान यह घोषणा हुई थी कि 1 अप्रैल 2021 से सभी शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी का इजाफा होगा. अब शिक्षा विभाग ने सरकार की इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के डीपीओ को पत्र लिखकर हाईस्कूल और इंटर स्कूलों के शिक्षक और लाइब्रेरियन की सैलरी डिमांड 10 अप्रैल तक भेजने का निर्देश दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों की संख्या और लाइब्रेरियन की संख्या की जानकारी भी मांगी है. कुछ ऐसी ही कवायद प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से भी की जा रही है.

खास सॉफ्टवेयर की मदद से जारी होगा वेतन
जानकारी के मुताबिक अप्रैल से शिक्षकों का वेतन एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से जारी किया जाएगा, जिससे पहले से चली आ रही वेतन विसंगति पर रोक लग सके. इसे लेकर बजट सत्र में भी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया था और कहा था कि 1 अप्रैल से शिक्षकों को जो बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा वह इस नए सॉफ्टवेयर के जरिए देने की तैयारी हो रही है.

अप्रैल महीने से करीब 4 लाख शिक्षकों को जो नया वेतन मिलेगा वह पिछले महीने के वेतन से कम से कम 3 हजार से 4 हजार ज्यादा होने की संभावना है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 2021-22 के लिए सभी जिलों से सैलरी डिमांड लेटर मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details