बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोर्ट ने पूछा- अनंत सिंह हैं प्रभावशाली शख्स इसलिए दस्तावेज पेश करने में लग रहा समय? - saket court

बाहुबली विधायक अनंत सिंह पिछले पांच दिनों से फरार चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक-एक कर तीन वीडियो जारी किए, अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

कोर्ट से निकलते अनंत सिंह

By

Published : Aug 23, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 7:28 PM IST

पटना/नई दिल्ली: साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह के आत्मसमर्पण के बाद दिल्ली पुलिस को केस के बारे में सभी सूचना और विवरण पेश करने को कहा. अदालत ने इसके लिए पुलिस को 30 मिनट का समय दिया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह से सवाल-जवाब किया.

अनंत सिंह मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस से ये भी पूछा कि केस का दस्तावेज पेश करने में इतना समय क्यों लग रहा है. कोर्ट ने ये भी पूछा कि अनंत सिंह प्रभावी शख्स हैं इसलिए तो ऐसा नहीं हो रहा? इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया कि उन्होंने अनंत सिंह की फोटो बिहार पुलिस को भेजी है और वहां से जानकारी मांगी है.

दिल्ली में अनंत सिंह और वकील का बयान

ट्रांजिट रिमांड के लिए रवाना हुई बाढ़ पुलिस
बता दें कि पुलिस ने अनंत सिंह का मेडिकल करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अनंत सिंह की कस्टडी की भी मांग की. वहीं बाढ़ पुलिस अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है. गौरतलब है कि अनंत सिंह के घर से एक एके-47 और ग्रेनेड समेत कई विस्फोटक बरामद हुए थे. जिसके बाद उनपर UAPA का मामला दर्ज किया गया.

कई दिनों से फरार था अनंत सिंह
जिसके बाद 17 अगस्त से वह फरारी काट रहा थे. बाढ़ पुलिस और एसआईटी की टीम ने कई जगह छापेमारी की थी. लेकिन वह नहीं मिले. जिसके बाद अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था कि वह पुलिस नहीं कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे.

Last Updated : Aug 23, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details