गाजियाबाद/पटना:गाजियाबाद में अपराधियों (Ghaziabad Crime) का आतंक जारी है. डासना (Dasna) स्थित प्राचीन मंदिर में घुसे अज्ञात लोगों ने यहां सो रहे एक संत पर चाकू से हमला (Knife Attack On Saint) कर दिया. संत की पहचान नरेशानंद (Nareshanand) के रूप में हुई है. जो बिहार से यहां आकर ठहरे हुए थे. लहूलुहान हालत में घायल संत को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
ये भी पढ़ें -अवैध बालू खनन में लगी नावों को तोड़ रही थी पुलिस....तभी माफिया बरसाने लगे पत्थर
यह वही डासना देवी मंदिर है जिसके मुख्य महंत नरसिंहानंद सरस्वती को जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने भी यह खुलासा किया था कि मंदिर में जाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में साजिश की गई थी. हालांकि वर्तमान घटना को किसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती के साथ कई बार विवाद भी जुड़ते रहे हैं. अपने बयान को लेकर नरसिंहानंद सरस्वती विवादों में रहते हैं. जून में मंदिर में घुसे दो संदिग्धों को पुलिस के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद आरोपियों से खुलासे हुए थे. खुलासे में पता चला था कि उस समय पकड़े गए दोनों आरोपी धर्मांतरण के रैकेट से जुड़े हुए हैं.
इस मामले में अभी तक जांच चल रही है. इस बीच मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती कई बार बयान दे चुके हैं कि उन पर हमला हो सकता है. आज सुबह तड़के अचानक मंदिर में अज्ञात लोगों ने घुसकर यहां सो रहे अन्य संत नरेशानंद पर हमला कर दिया. जिसके बाद मंदिर से जुड़े लोग काफी डरे हुए हैं.
मंदिर के तरफ से प्रवक्ता अनिल यादव ने बयान दिया है. उनका कहना है कि मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती की जान को खतरा है. जिसके बारे में पहले ही पुलिस को बताया गया है. उन्होंने कहा कि घायल संत नरेशानंद की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें -जमुई: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी पर किया हमला, पत्नी और बेटी के घायल होने पर खुदकुशी की कोशिश