पटना: दानापुर के नासरीगंज में नाविकों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. इसके कारण यहां घंटो अफरातफरी का माहौल बना रहा. छठ पर्व को लेकर नासरीगंज घाट पर नाव बंद होने से नाविक नाराज थे और प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे. नाविकों का आरोप है कि दियारा से एक भी नाव को नासरीगंज घाट पर लगने नहीं दिया जा रहा है और विरोध करने पर वहां मौजूद दबंगों ने उनके साथ मारपीट किया.
दबंगों पर मारपीट करने का आरोप
नाविकों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने हमलोगों के साथ मारपीट किया और नाव को जबरन खोलकर गंगा में बहा दिया गया. इस मारपीट और रोड़ेबाजी में पांच लोग घायल हो गए. मारपीट से आक्रशोति नाविकों ने नासरीगंज घाट के पास दानापुर दीघा रोड को आगजनी कर जाम कर दिया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क पर नाविकों का हंगामा लोगों को हो रही परेशानी
नाविकों द्वारा सड़क जाम करने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, नाविकों ने मारपीट करने वाले दबंगो के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ नासरीगंज घाट की जगह कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है. वहीं, हंगामे को देखते हुए नासरीगंज पुलिस और दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों को समझाया और मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर यह मामला शांत हुआ. साथ ही दानापुर-दीघा रोड पर परिचालन को सामान्य किया जा सका.
सड़क जाम कर नाविकों ने किया प्रदर्शन 'दो पक्षो में हुई नोकझोंक'
दानापुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि छठ पर्व और अन्य समस्याओं को देखते हुए नासरीगंज घाट को बंद कर दिया गया है. जिसके वजह से नाविक वहां अब नाव नहीं लगा सकते हैं. इसी विवाद को लेकर दो पक्षो में थोड़ी नोकझोंक हुई थी. जिसे सुलझा लिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि नाविकों ने नाव खड़ी करने के लिए कोई वैकल्पिक घाट की व्यवस्था करने की मांग की है, जिसपर विचार किया जा रहा है. फिलहाल माहौल को शांत करा लिया गया है.