पटनाः शनिवार को साईं बाबा का महासमाधि दिवस मनाया गया है. इसे लेकर देश भर में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. इसको लेकर पटना(Patna) स्थित लोदीपुर साईं मंदिर में कई कार्यकर्मों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भजन और भंडारे का भी आयोजन किया गया. मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा.
इन्हें भी पढ़ें- पटना जंक्शन के करबिगहिया में रिटायरिंग रूम की सुविधा, अत्याधुनिक फैसिलिटी से है लैस
बता दें कि साईं बाबा का शनिवार को महासमाधि दिवस मनाया गया. दसवीं के दिन ही 1918 में उन्होंने समाधि ली थी. जिसके बाद से शिरडी साईं बाबा का समाधि स्थल पर मंदिर बन गया. पूरे देश में साईं बाबा के महासमाधि दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा पाठ और लंगर का भी आयोजन किया जाता है.