पटना/नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व देश के राजनीति ने एक बार फिर से करवट ली है. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है. उनके इस्तीफे के साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस में भूचाल आ गया और 19 विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस फैसले के बाद कमलनाथ की सरकार का जाना तय हो गया है और मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कमल का खिलना तय हो गया है.
सूत्रों के अनुसार, आज शाम 6 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी उनको राज्यसभा भेजेगी और केंद्र में मंत्री बनाएगी. मध्यप्रदेश की मौजूदा राजनीति पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. इस मामले पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एमपी में संख्या बल अब हमारे साथ है. इसलिए कमलनाथ को जल्द से जल्द CM पद से इस्तीफा देना चाहिए.
'कांगेस समाप्ति की ओर'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाप्ति की ओर है. किसी भी कांग्रेसी को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस के जितने युवा नेता हैं, सबको पता है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में उनका भविष्य अच्छा नहीं रहेगा. सिंधिया को कांग्रेस ने अपमानित किया. उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिंधिया का इस्तेमाल किया था. सरकार बनाने के बाद से लगातार कांग्रेस उनकी अनदेखी करती रही. उन्होंने कहा कि राजनीति स्वाभिमान के साथ की जाती है. सिंधिया ने स्वाभिमान को ऊपर रखा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है. इसके बाद से बीजेपी और सिंधिया के रिश्ते और मजबूत हो जाएंगे. वहीं, उन्होंने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वे बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, पार्टी उनको राज्यसभा भेजेगी की नहीं. इन सभी सवालों पर मैं अभी कुछ नही कह सकता.
'जल्द इस्तीफा दे कमलनाथ'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में संख्या बल अब हमारे साथ है. इसलिए कमलनाथ को तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. तो कमलनाथ ने जबरदस्ती तिकरमबाजी कर मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी. वहीं, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी एकबार फिर से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को सीएम बना सकती है.