पटनाः एक तरफ जहां डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर साइबर फ्रॉड के भी मामले बढ़ रहे हैं. दानापुर के रहने वाले रजत राज के साथ ऐसा ही एक साइबर फ्रॉड हुआ था जिसके बाद वो आज भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं. जुलाई 2019 में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे थे. उसी दौरान साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए.
एक साल बाद भी न्याय की आस
दरअसल, एक साल पहले जुलाई 2019 में एक दिन रजत के मोबाइल पर एक कॉल आया. जिसमें कहा गया कि आपने एक एक्सयूवी कार जीती है. इसके लिए एक बैंक अकाउंट पर कुछ पैसे भेजने पड़ेंगे. रजत ने गूगल पे के माध्यम से 4-4 हजार रुपए करके 8 बार भेजे. कुल 32 हजार रुपए भेजने के बाद रजत को लगा कि वे किसी साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. उसके बाद जिस नंबर से फोन आया था, उस पर कॉल करने पर प्रतिक्रिया मिलनी बंद हो गई.
साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत
साइबर फ्रॉड का शिकार हुए रजत ने नोएडा में साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पटना स्थित बैंक को भी घटना से अवगत कराया था. लेकिन घटना के एक साल से ज्यादा बीत जाने के बावजूद पैसे वापस नहीं आए हैं. रजत का आरोप है कि मामले में बैंक और साइबर सेल की अरुचि के कारण घटना के इतने दिनों के बाद भी न्याय नहीं हो पाया है.
क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट
वहीं, साइबर एक्सपर्ट अभिनय सौरभ की माने तो ऐसे मामले की जांच में कभी-कभी 6 महीने या साल भर का भी समय लग जाता है. कोर्ट के फैसले के बाद ही बैंक खाते में पैसे वापस करता है. जिन मामलों में उपभोगता की गलती होती है, वैसी स्थिति में पैसे नहीं वापस नहीं होते हैं.