पटना: पटना नगर निगम के सफाईकर्मी सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाने की तैयारी करने में लगे हुए हैं. सफाई यूनियन के नेता नंद किशोर दास के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने आज नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना पर बैठकर निगम प्रशासन और नगर विकास विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलन कर रहे सफाई कर्मी यूनियन के नेता नंद किशोर दास ने कहा कि पटना नगर निगम में बहाल 4300 सफाईकर्मियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर लम्बे समय से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं.
सिर्फ मिल रहा है आश्वासन
लेकिन निगम प्रशासन हमे आश्वासन देकर कुछ काम नहीं कर रहा है. इसलिए हम मांग करते हैं कि जबतक सभी सफाईकर्मियों को नियमित नहीं किया जाएगा. तबतक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. वहीं नंदकिशोर दास ने कहा, पटना नगर निगम का जब से गठन हुआ था, उस समय पटना शहर की आबादी मात्र साढ़े चार लाख थी. उस समय निगम में सफाईकर्मियों की संख्या 4600 थी. अब शहर की अबादी 10 लाख से ऊपर हो गई है. सफाई कर्मियों की संख्या मात्र 1100 ही रह गई है.
ये भी पढ़ें- 'माननीयों' को लेकर 'SOFT' हुई सरकार तो बिफरे तेजस्वी, बोले- 'हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री'