पटना :गोपालगंज के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक और लालू यादव के साले साधु यादव (Sadhu Yadav, brother-in-law of Lalu Yadav) से पहला सवाल पूछा गया कि राज्य में महागठबंधन की नई सरकार बनी है, इस पर आपका क्या कहना है ?
उत्तर : महागठबंधन की जो नई सरकार बनी है. उसके बाद मैंने सबको बधाई दी थी. मैंने सीएम, डिप्टी सीएम के साथ ही महागठबंधन के तमाम मंत्रियों को बधाई दी थी.
प्रश्न : गोपालगंज में विधानसभा उप चुनाव की आहट है आपकी क्या तैयारी है?
ये भी पढ़ें :-क्या RJD में करेंगे वापसी? बोले साधु- 'गाछे कटहल ओठे तेल'
उत्तर :अभी चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन नहीं हुआ है. कई प्रक्रियाएं हैं. उसके बाद तारीख आएगी, उसके बाद जो अगर कुछ निर्णय होगा तब अपनी प्रतिक्रिया देंगे.
प्रश्न :गोपालगंज से वह किस राजनीतिक दल से अपनी दावेदारी को पेश करेंगे?
उत्तर :2020 के चुनाव में मैं दूसरे नंबर पर था. मेरी पार्टी बहुजन समाज पार्टी थी. जब मैं बीएसपी में था तो दूसरे नंबर पर था. मेरे साथ छल किया गया. काउंटिंग को तीन घंटे बाधित किया गया. उसके बाद ऑनलाइन को ऑफलाइन किया गया. हम तो चुनाव जीतने वाले थे. महागठबंधन के प्रत्याशी से हम हारे. गोपालगंज की जनता मुझे चाहती है. हमने विकास का काम किया है.मेरे बाद वहां विकास का काम हुआ ही नहीं है. गोपालगंज की जनता चाहती है कि आप दूसरे नंबर पर थे, आप लड़िए, लेकिन मैंने लोगों से कहा है कि तैयार रहिए. चुनाव आयोग से जब घोषणा होगी तब अपनी प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पिछली बार बीएसपी में था तो सेकंड किया अभी भी वही हूं.