बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साधु यादव बोले, मेरे बाद गोपालगंज में नहीं हुआ विकास का काम

गोपालगंज की जनता मुझे चाहती है मैंने विकास का कार्य किया है. मेरे बाद गोपालगंज में विकास का कार्य development work in Gopalganj हुआ ही नहीं है. यह कहना है गोपालगंज के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक साधु यादव का. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में साधु यादव ने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में मैं जीतने वाला था, लेकिन मेरे साथ छल किया गया.

साधु यादव बोले, मेरे बाद गोपालगंज में नहीं हुआ विकास का काम
साधु यादव बोले, मेरे बाद गोपालगंज में नहीं हुआ विकास का काम

By

Published : Aug 30, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 10:01 PM IST

पटना :गोपालगंज के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक और लालू यादव के साले साधु यादव (Sadhu Yadav, brother-in-law of Lalu Yadav) से पहला सवाल पूछा गया कि राज्य में महागठबंधन की नई सरकार बनी है, इस पर आपका क्या कहना है ?

उत्तर : महागठबंधन की जो नई सरकार बनी है. उसके बाद मैंने सबको बधाई दी थी. मैंने सीएम, डिप्टी सीएम के साथ ही महागठबंधन के तमाम मंत्रियों को बधाई दी थी.

प्रश्न : गोपालगंज में विधानसभा उप चुनाव की आहट है आपकी क्या तैयारी है?

ये भी पढ़ें :-क्या RJD में करेंगे वापसी? बोले साधु- 'गाछे कटहल ओठे तेल'

उत्तर :अभी चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन नहीं हुआ है. कई प्रक्रियाएं हैं. उसके बाद तारीख आएगी, उसके बाद जो अगर कुछ निर्णय होगा तब अपनी प्रतिक्रिया देंगे.

प्रश्न :गोपालगंज से वह किस राजनीतिक दल से अपनी दावेदारी को पेश करेंगे?

उत्तर :2020 के चुनाव में मैं दूसरे नंबर पर था. मेरी पार्टी बहुजन समाज पार्टी थी. जब मैं बीएसपी में था तो दूसरे नंबर पर था. मेरे साथ छल किया गया. काउंटिंग को तीन घंटे बाधित किया गया. उसके बाद ऑनलाइन को ऑफलाइन किया गया. हम तो चुनाव जीतने वाले थे. महागठबंधन के प्रत्याशी से हम हारे. गोपालगंज की जनता मुझे चाहती है. हमने विकास का काम किया है.मेरे बाद वहां विकास का काम हुआ ही नहीं है. गोपालगंज की जनता चाहती है कि आप दूसरे नंबर पर थे, आप लड़िए, लेकिन मैंने लोगों से कहा है कि तैयार रहिए. चुनाव आयोग से जब घोषणा होगी तब अपनी प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पिछली बार बीएसपी में था तो सेकंड किया अभी भी वही हूं.

प्रश्न : गोपालगंज के डेवलपमेंट को लेकर क्या तैयारी है ?

उत्तर : गोपालगंज के विकास को लेकर कई बातें हैं. अभी ओपन करने से कोई फायदा नहीं, लेकिन गोपालगंज के चौमुखी विकास को लेकर मेरी सोच है कि हम क्या- क्या कर सकते हैं. विकास की गति को तेज करने के साथ ही जनता की भलाई मेरे मन में है.

प्रश्न : प्रदेश में महागठबंधन की नई सरकार में बीजेपी और जदयू के साथ ही तमाम दलों में आरोप-प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं. इससे बिहार की छवि पर क्या असर पड़ेगा?

उत्तर : प्रदेश के सारे लोग मिलकर ध्यान दें तो बिहार आगे बढ़ेगा. लेकिन यहां लोग टांग खींच रहे हैं. इससे कुछ नहीं होगा. देश जब आजाद हुआ राजेंद्र बाबू राष्ट्रपति बने. फिर कांग्रेस आई इमरजेंसी लगी. उसमें कई नेता पैदा हुए. आंदोलन हुए.इन नेताओं ने विकास का काम किया. किसी ने जुबान दी. किसी ने डेवलपमेंट किया. किसी ने आरक्षण दिया. कई काम हुए लेकिन कुछ दिनों से बिहार की तरक्की रुकी हुई है.

प्रश्न :डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात...

उत्तर : राजद के वरिष्ठ नेता रहे रमई राम की डेड बॉडी विधानसभा में आई हुई थी, मैं भी वहां गया हुआ था. उस दिन मुलाकात हुई. उसके बाद राजद के पूर्व वरिष्ठ नेता राघव बाबू के देहांत के बाद भी विधान परिषद में मेरी तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई. वहां भी बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें :-साधु यादव ने 'गंगाजल' की याद दिलाई, लालू-राबड़ी राज में साले साहब की बोलती थी तूती

Last Updated : Aug 30, 2022, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details