पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. विपक्ष कई बार कोरोना महामारी के बीच चुनाव को टालने की मांग कर चुका है. राज्य में कोरोना के साथ लोगों को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ रही है. पूर्व सांसद साधु यादव ने भी चुनाव टालने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनता अभी कोरोना और बाढ़ की वजह से काफी परेशानी झेल रही है. ऐसे हालात में चुनाव को आगे बढ़ा देना चाहिए.
'जनता की जान बचाना जिम्मेदारी'
गरीब जनता दल के संरक्षक साधु यादव ने कहा कि पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है. चुनाव तो आते जाते रहेंगे. सरकार को अभी जनता की जान बचाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव तय समय पर ही होता है. लेकिन किसी महामारी की स्थिति में इसे टाला जा सकता है.