बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी ऑफिस में मनाई गई लौहपुरुष की जयंती, नहीं दिखा पार्टी का कोई बड़ा नेता - ईटीवी भारत बिहार

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस (national unity day) के तौर पर पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन को हर राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से मना रहे हैं. ऐसे में पटना में राजद कार्यकर्ता के द्वारा राजद कार्यालय में भी एकता दिवस मनाय गया. लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल को देश की एकजुटता का सूत्रधार माना जाता है. इस अवसर पर देश में अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 2:57 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओ के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनायी गई. हालांकि इस कार्यक्रम में आरजेडी के कोई बड़े नेता नहीं दिखे. इस विषय पर जब पत्रकारों ने कार्यकर्ता से सवाल पूछा तो उनका कहना था कि सभी बड़े नेता मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इसलिए वह उपस्थित नहीं हो पाए.

ये भी पढ़ें-अररिया में एकता दिवस पर मैराथन का आयोजन, युवाओं को किया गया सम्मानित

भारत के पहले गृह मंत्री थे सरदार पटेल:सरदार बल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थे. उन्हें आयरन मैन ऑफ इंडिया (iron man of india) के नाम से भी जाना जाता है. लौह पुरुष कहे (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) जाने वाले सरदार पटेल को देश की एकजुटता का सूत्रधार माना जाता है. बल्लभभाई पटेल ने ही सैकड़ों रियासतों को भारत में शामिल कर एक भारत और श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था. जिसकी झलक वर्तमान भारत में देखी जा सकती हैं.

जगदानंद सिंह चल रहे हैं पार्टी से नाराज: पिछले एक महीने से पार्टी से नारज चल रहे राजद के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण कार्यालय में पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है. गौरतलब है कि जगदानंद सिंह जब पार्टी ऑफिस आते थे तो किसी भी नेता की जयंती या पुण्य तिथि को पूर्णता अनुशासन के साथ मनाया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details