पटना: बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओ के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनायी गई. हालांकि इस कार्यक्रम में आरजेडी के कोई बड़े नेता नहीं दिखे. इस विषय पर जब पत्रकारों ने कार्यकर्ता से सवाल पूछा तो उनका कहना था कि सभी बड़े नेता मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इसलिए वह उपस्थित नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें-अररिया में एकता दिवस पर मैराथन का आयोजन, युवाओं को किया गया सम्मानित
भारत के पहले गृह मंत्री थे सरदार पटेल:सरदार बल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थे. उन्हें आयरन मैन ऑफ इंडिया (iron man of india) के नाम से भी जाना जाता है. लौह पुरुष कहे (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) जाने वाले सरदार पटेल को देश की एकजुटता का सूत्रधार माना जाता है. बल्लभभाई पटेल ने ही सैकड़ों रियासतों को भारत में शामिल कर एक भारत और श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था. जिसकी झलक वर्तमान भारत में देखी जा सकती हैं.
जगदानंद सिंह चल रहे हैं पार्टी से नाराज: पिछले एक महीने से पार्टी से नारज चल रहे राजद के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण कार्यालय में पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है. गौरतलब है कि जगदानंद सिंह जब पार्टी ऑफिस आते थे तो किसी भी नेता की जयंती या पुण्य तिथि को पूर्णता अनुशासन के साथ मनाया जाता था.