पटना:विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय में टिकट के दावेदारों की भीड़ लगी है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बिहार मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी सैकड़ों दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं. सभी दावेदारों से बायोडाटा लिया जा रहा है और एक-एक कर सब की स्क्रीनिंग की जा रही.
पटना कांग्रेस दफ्तर में लगी टिकटार्थियों की भीड़, स्क्रीनिंग कमेटी के सामने बारी-बारी से हो रहे हाजिर - बिहार चुनाव 2020
स्क्रीनिंग कमेटी बारी-बारी से टिकट के दावेदारों से मिलकर बात कर रही है. सदाकत आश्रम में अभी तक 4600 बायोडाटा आ चुके हैं.
दावेदारों की हो रही स्क्रीनिंग
सदाकत आश्रम में शनिवार से स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे, सदस्य काजी निजामुद्दीन, देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा उम्मीदवारों से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं. इनके साथ राज्य के सचिव प्रभारी अजय कपूर, सीएलपी सदानंद सिंह और कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद है.
अभी तक चुके 4600 बायोडाटा
उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए दो अलग-अलग टीम बनी है. दोनों टीमें दावेदारों से मुलाकात कर रही है. बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस 80 सीटों की मांग कर रही है. इसे देखते हुए सैकड़ों की संख्या में दावेदार पहुंच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब तक 4600 बायोडाटा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं.