पटनाःदिल्ली विधानसभा चुनाव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक साथ मंच साझा कर चुनाव प्रचार किया है. इसपर विपक्ष ने कटाक्ष किया है. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी बिहार के बगल राज्य झारखंड में जदयू या लोजपा से गठबंधन नहीं की. लेकिन दिल्ली चुनाव में इन दोनों दलों के साथ गठबंधन हो गया?
'झूठ बोलते हैं नीतीश कुमार, दिल्ली आज भी शीला दीक्षित के काम को करती है याद' - Sadanand Singh
दिल्ली में प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस पर सदानंद ने कहा कि वे झूठ बोलते हैं. दिल्ली की जनता आज भी शीला दीक्षित की ओर से किए गए कामों को याद करती है.
'मंच साझा करना एनडीए का अंदरूनी मामला'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जो भाजपा झारखंड में नीतीश कुमार और रामविलास की पार्टी को एक भी सीट देकर गठबंधन नहीं की, वह दिल्ली में इन दोनों के साथ चुनावी मैदान में है. वहीं, नीतीश कुमार और अमित शाह के मंच साझा करने पर उन्होंने कहा कि यह एनडीए घटक दलों का अंदरूनी मामला है. इसमें किसी और दल के कुछ बोलने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने यह भी कहा किदेश के मूड से बीजेपी घबरा चुकी है.
नीतीश कुमार को बताया झूठा
दिल्ली में प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इसपर सदानंद ने कहा कि वे झूठ बोलते है. दिल्ली की जनता आज भी शीला दीक्षित की ओर से किए गए कामों को याद करते हैं.वहीं, कांग्रेस के साथ नीतीश कुमार के साथ होने के आसार परसदानंद सिंह ने कहा कियह तो नीतीश कुमार ही बता सकते हैं, कि वह भविष्य में क्या करेंगे? क्योंकि अभी तो वे भाजपा के चंगुल में है. वह कब किसके साथ जाएंगे या उनसे बेहतर कोई नहीं जानता.