बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर पर बोली कांग्रेस- नैतिकता की सभी हदें पार कर गई BJP

महाराष्ट्र की सियासत में रातों-रात हुए उलटफेर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि राजनीति में अब शुद्धता और स्वच्छता रही ही नहीं. देश में नैतिकता नाम की कोई चीज अब नहीं बची है.

सदानंद सिंह, कांग्रेस नेता

By

Published : Nov 23, 2019, 11:40 AM IST

पटनाःमहाराष्ट्र की सियासत में रातों-रात बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी ने बाजी पलटते हुए एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना के साथ कांग्रेस डुबकी लगाकर देखती रह गई. महाराष्ट्र के इस सियासी खेल से कांग्रेस सकते में आ गई है. राजनीतिक उठापटक के बीच बिहार के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि राजनीति में नैतिकता की सारी हदें पार हो गई हैं. देश में नैतिकता नाम की कोई चीज अब नहीं बची है.

'नैतिकता नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से रातों-रात सियासी गेम बीजेपी ने खेला है, उसमें क्या कहा जा सकता है. महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच सहमति बन गई थी और शरद पवार ने कहा था कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन शरद पवार की पार्टी बीजेपी से मिलकर रातों-रात पाला बदलकर कर शपथ ग्रहण तक कर लेते हैं. ऐसा लगता है कि देश में नैतिकता नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM मांझी ने की JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा, केंद्र सरकार को बताया तानाशाह

'देश में पहली बार हुआ ऐसा'
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने ये भी कहा कि अब हमें लगता है कि महाराष्ट्र में गठबंधन बनाने के नाम पर शरद पवार ने पार्टी को धोखे में रखा. शरद पवार प्रधानमंत्री से मिलकर पूरा प्लान बना चुके थे और इधर बैठक के नाम पर विलंब कर रहे थे. जिस तरह से महाराष्ट्र में बीजेपी एनसीपी ने गठबंधन करके शपथ ग्रहण किया है, वो देश में पहली बार हुआ है. इससे पहले राजनीतिक सियासत में ऐसा कभी नहीं हुआ था.

बयान देते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह

'शरद पवार ने किसको धोखा दिया ये कहना मुश्किल'
एक सवाल के जवाब में सदानंद सिंह ने कहा कि अब क्या कहा जा सकता कि शरद पवार ने किस को धोखा दिया, कांग्रेस को धोखा दिया या देश को दिया, ये तो कहना मुश्किल है सिर्फ आंकलन ही किया जा सकता है. लेकिन शरद पवार के इस फैसले से देश और महाराष्ट्र की जनता सकते में आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details