पटनाःमहाराष्ट्र की सियासत में रातों-रात बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी ने बाजी पलटते हुए एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना के साथ कांग्रेस डुबकी लगाकर देखती रह गई. महाराष्ट्र के इस सियासी खेल से कांग्रेस सकते में आ गई है. राजनीतिक उठापटक के बीच बिहार के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि राजनीति में नैतिकता की सारी हदें पार हो गई हैं. देश में नैतिकता नाम की कोई चीज अब नहीं बची है.
'नैतिकता नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से रातों-रात सियासी गेम बीजेपी ने खेला है, उसमें क्या कहा जा सकता है. महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच सहमति बन गई थी और शरद पवार ने कहा था कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन शरद पवार की पार्टी बीजेपी से मिलकर रातों-रात पाला बदलकर कर शपथ ग्रहण तक कर लेते हैं. ऐसा लगता है कि देश में नैतिकता नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है.