पटना: निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थन में कांग्रेस उतर गई है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बाद नेता विधानमंडल सदानंद सिंह ने जेडीयू पर निशाना साधा है. सदानंद सिंह के मुताबिक जब तक अनंत सिंह जेडीयू में थे, तब तक दुलारे थे. उनके लिए छोटे सरकार थे. हालांकि उनके उपर लगाया गया आरोप साबित करना आसान नहीं है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता सदानंद सिंह अनंत सिंह को जरूर मिलेगा न्याय
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'न्यायिक प्रक्रिया में अनंत सिंह को न्याय मिलेगा.' जब तक वो जेडीयू में थे तब तक बहुत अच्छे थे. जेडीयू पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हत्या का आरोप अनंत सिंह पर पहले से था. तब जेडीयू के लोग क्यूं गलबहियां कर रहे थे?
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह 'जुर्म साबित करना आसान नहीं'
जेडीयू से प्रश्न करते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि आपकी पार्टी में वो पाक साफ थे. आज देशद्रोही कैसे हो गए? अनंत सिंह के घर से AK-47 और ग्रेनाइट की बरामदगी पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उस समय अनंत सिंह मौजूद नहीं थे. खुद अनंत सिंह ने कहा कि कई सालों से घर नहीं गए थे. ऐसे में पुलिस को यह साबित करना कि हथियार उनका था आसान नहीं होगा.
जेडीयू के बदले रवैये पर आश्चर्य
कांग्रेस नेता ने जेडीयू के बदले रवैये पर आश्चर्य जताया है. सदानंद सिंह ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कोर्ट से उन्हें जरूर न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि अनंत सिंह ने लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी नीलम देवी को कांग्रेस के टिकट पर ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से चुनाव लड़ाया था. हालांकि चुनाव में ललन सिंह के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
अनंत सिंह को मिल रहा विपक्षी नेताओं का साथ
अनंत सिंह बार-बार अपने ऊपर हो रहे पुलिसिया कार्रवाई को चुनाव से जोड़कर बता रहे हैं. वही कांग्रेस के कई नेता अनंत सिंह के साथ खड़े दिख रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने भी अनंत सिंह का बचाव किया है. जबकि आरजेडी और हम के नेता भी अनंत सिंह को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
फरार चल रहे हैं बाहुबली विधायक
बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित उनके आवास से एके-47 और हैंडग्रेनेड जैसे हथियार मिले हैं. इसके बाद से पुलिस लगातार उनपर कार्रवाई कर रही है. वहीं, अनंत सिंह अबतक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हालांकि कोर्ट में समर्पण करने के बात वीडियो जारी कर कह चुके हैं. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वो तीन से चार दिनों में आत्मसमर्पण कर देंगे.