बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी से सस्पेंड शकील अहमद अभी भी हैं कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण- सदानंद सिंह - shakil ahmad

कांग्रेस ने रविवार 5 मई को एक लेटर जारी करते हुए लिखा कि पार्टी ने पूर्व सांसद शकील अहमद को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.

सदानंद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

By

Published : May 6, 2019, 9:51 PM IST

पटना: कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद को पार्टी से विरोध करने पर सस्पेंड कर दिया है. लेकिन बिहार कांग्रेस के लिए अभी भी शकील अहमद महत्वपूर्ण हैं. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि शकील अहमद हमेशा से कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं.

आलाकमान का फैसला सर्वमान्य

सिंह ने कहा कि कि यह आलाकमान का फैसला है जो सर्वमान्य होता है पार्टी से जो भी बगावत करता है पार्टी उन पर करवाई करती है. लेकिन कई सभाओं में शकील अहमद यह बताते हुए नजर आ रहे थे कि हम कांग्रेस के नेता हैं. आज भी हैं और कल भी रहेंगे.

शकील अहमद पर सॉफ्ट बिहार कांग्रेस

सदानंद सिंह ने बताया कि शकील अहमद कांग्रेस के पुराने नेता हैं. बिहार से लेकर देश स्तर तक की वह राजनीति करते आ रहे थे. उनके परिवार के लोग कांग्रेस पार्टी के हिस्सा रहे हैं. शकील अहमद काफी जानकार नेता थे. लेकिन पार्टी से बगावत करके उन्होंने अपना रुख अलग कर लिया. इसलिए स्वाभाविक है कि उन पर पार्टी ने करवाई की है.

सदानंद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

क्या था मामला

बता दें कि कांग्रेस ने रविवार 5 मई को एक लेटर जारी करते हुए लिखा कि पार्टी ने पूर्व सांसद शकील अहमद को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने सस्पेंड करने का कारण भी बताया है. जिसमें कहा गया है कि मधुबनी लोकसभा सीट से पार्टी के फैसले के विरूद्ध वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. लेटर में यह भी बताया गया कि उनका सहयोग करने वाली बेनीपट्टी विधायक भावना झा को सस्पेंड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details