पटनाःप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एके-47 को लेकर सियासत तेज है. जहां बाहुबली विधायक के घर से एके-47 की बरामदगी हुई. वहीं, एके-47 लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. इन दोनों मामले में सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने अनंत सिंह और विवेका पहलवान पर कार्रवाई में भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बिहार में अपराध तेजी से बढ़ा है, अपराध पर कोई कंट्रोल नहीं है, अपराधी तांडव कर रहे हैं, जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. कांग्रेस नेता ने एके-47 लहराते हुए वायरल वीडियो पर सरकार को घेरा. सदानंद सिंह ने कहा कि यदि कार्रवाई होती तो AK-47 लहराने की किसी में हिम्मत नहीं होती.
JDU से बाहर आते ही अनंत सिंह पर कार्रवाई
सदानंद सिंह ने अनंत सिंह और विवेका पहलवान पर कार्रवाई में भेदभाव पर कहा कि सरकार को सम्यक दृष्टि अपनानी चाहिए. जिस ढंग से कार्रवाई हो रही है उसे जनता देख रही है. अनंत सिंह पर हुई कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक JDU में रहे, अच्छे थे. उस समय भी अनंत सिंह पर कई केस दर्ज था. लेकिन जब तक JDU रहे उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पार्टी से बाहर आते ही उन पर कार्रवाई शुरू हो गई.
ईटीवी भारत से बातचीत करते वरिष्ठ काांग्रेस नेता सदानंद सिंह एके-47 हथियार लहराते वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि 29 अगस्त की शाम को एके-47 हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक दो एके-47 लेकर लहरा रहा था, हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी थी. युवक ने प्लास्टिक की एके-47 होने की बात कही थी.
अनंत समर्थक ने विवेका पहलवान के भतीजे पर लगाए था आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने गंभीर सवाल उठाये थे. बंटू सिंह ने दावा किया था कि इस वीडियो में तीन लोग हैं, जिसमें से एक विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर भी है. ये तीनों खुलेआम एके-47 लहरा रहे हैं. बंटू सिंह के मुताबिक अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है. जबकि एके-47 विवेका पहलवान के घर में मौजूद है. इससे पहले पुलिस विवेका पहलवान के ठिकानों पर पहले भी छापेमारी कर चुकी है. पुलिस ने नदवां और फुलेलपुर स्थित विवेका पहलवान के घर छापेमारी की थी.
वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज
आर्म्स एक्ट के तहत शनिवार को बाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया. चंदन कुमार, विक्की कुमार और कर्मवीर कुमार को आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लीपि सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बाढ़ में कई जगह पर छापेमारी की गई.