बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EXIT POLL देख NDA खेमें में खुशी, विपक्ष बोला- भरोसेमंद नहीं होते ऐसे आंकड़ें - janardan singh sigriwal

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद रविवार की शाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गये. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से अधिक सीटों के साथ अव्वल दिखाया गया है.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : May 20, 2019, 9:28 PM IST

Updated : May 20, 2019, 9:41 PM IST

पटना:एग्जिट पोल के नतीजों के बाद एनडीए में खुशी की लहर है. पार्टी नेता यह मान रहे हैं कि उन्हें और ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद दावों का दौर जारी है. सारण कमिश्नरी की चारों सीटों पर भाजपा ने जीत का दावा किया है. महाराजगंज से प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि सारण कमिश्नरी में चारों सीटों पर हमारी जीत होगी.

बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा- सिग्रीवाल
सिग्रीवाल ने कहा है कि सारण इलाके में नरेंद्र मोदी की लहर है लोगों ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर मतदान किया है. इसलिए महाराजगंज, सारण, गोपालगंज और सिवान सीट पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत तय है.

संजय मयूख ने क्या कहा
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने दावा किया कि एनडीए को उम्मीद से ज्यादा बहुमत मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जनता की अभिव्यक्ति है और जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. वह हकीकत से दूर भागना चाहते हैं. संजय मयूख ने कहा कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है. पार्टी उससे अच्छा परफॉर्म करने जा रही है और विपक्ष को मुंह की खानी पड़ेगी.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी प्रत्याशी

एग्जिट पोल पर विपक्ष को भरोसा नहीं
इधर, एग्जिट पोल के नतीजों को विपक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि एग्जिट पोल भी गलत हुए हैं.

दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

एग्जिट पोल के नतीजों में दावा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद रविवार की शाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गये. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से अधिक सीटों के साथ अव्वल दिखाया गया है. नतीजों के बाद भाजपा खेमे में उत्साह है. भाजपा यह मान रही है कि जो एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है. पार्टी उससे ज्यादा सफलता हासिल करने जा रही है.

Last Updated : May 20, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details