पटना: जेडीयू ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में इस बार 51 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. बिहार में जदयू कोटे से मंत्री और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता जमकर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. यूपी में कई दिनों तक चुनाव प्रचार करने के बाद पटना लौटे मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने कहा है कि वहां के लोगों ने बिहार में हुए विकास के कामों को गंभीरता से सुना है और उन्हें अच्छा भी लगा है. इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू के पक्ष में अच्छे परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या BJP के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे नीतीश, या झारखंड और बंगाल की तरह खुद को रखेंगे दूर?
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग जदयू को लेकर काफी गंभीर हैं. हम वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज का प्रचार करने गए थे और जब हम बिहार के कामकाज की चर्चा कर रहे थे, तो लोग उसे गंभीरता से ले रहे थे. उन्होंने कहा कि 16-17 सालों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो काम हम लोगों ने किए हैं, पूरा देश उसकी सराहना करता है. कई योजना की चर्चा हो रही है, नल जल योजना की ही बात कर लीजिए, प्रधानमंत्री ने भी सराहा, हम लोगों ने कई योजनाएं चलाई जो देश में किसी राज्य में नहीं चलाया गया.
ये भी पढ़ें: UP में मोदी-योगी के खिलाफ नीतीश करेंगे प्रचार तो कहीं बिहार में BJP-JDU गठबंधन में न बढ़ जाए दरार!