पटना:कोरोना महामारी के बीच इस साल विधानसभा चुनाव लगभग तय माना जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. इंटरनेट के माध्यम से सभी नेता अपने-अपने स्तर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. एनडीए इसमें काफी आगे नजर आ रही है. बीजेपी जहां वर्चुअल रैली करेगी तो वहीं, जेडीयू के नेता भी लगातार जनता से संवाद कायम कर रहे हैं.
'मिशन 2020' की तैयारियों में जुटे नेता, बोले- ऐतिहासिक होगा इस बार का चुनाव - बिहार में चुनाव की तैयारी शुरू
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. नेता लगातार जनता को लुभाने में जुटे नजर आ रहे हैं. इस बार के चुनाव में डिजिटल प्लेटफार्म का ज्यादा प्रयोग दिखेगा.
!['मिशन 2020' की तैयारियों में जुटे नेता, बोले- ऐतिहासिक होगा इस बार का चुनाव नेता श्रवण कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7514649-thumbnail-3x2-patna.jpg)
इसी क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार इंटरनेट के माध्यम से लोगों की परेशानियों और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम का नाम 'संडे संवाद' रखा है. यहां वे इंटरनेट के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं.
काम से है नीतीश सरकार की पहचान
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार अपने काम के नाम पर जानी जाती है. माध्यम कोई भी हो लेकिन जनता उनके साथ रहेगी. हालांकि, श्रवण कुमार ने यह भी कहा है कि चुनाव किस फॉर्मेट में और कब होगा यह तो चुनाव आयोग तय करेगा. लेकिन, हम लगातार जनता के लिए काम करने वाले लोग हैं.