बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले- राज्य और केंद्र में विकास करेगी NDA सरकार - बिहार न्यूज

मोदी कैबिनेट में विस्तार के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Giriraj Singh) पटना पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार विकास का कार्य करेगी.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

By

Published : Jul 10, 2021, 9:39 AM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कैबिनेट विस्तारके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) शनिवार को पटना पहुंचे. गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है, जिससे विकास कार्य अवश्य होगा.

इसे भी पढ़ें:बिहार से मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को BJP नेताओं ने दी बधाई, कहा- 'जरूर मिलेगा फायदा'

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायती राज का जिम्मा मिला है. इसके बाद वह लगातार यह कहते नजर आए हैं कि पूरे देश में विकास होगा. खासकर बिहार में एनडीए की सरकार (NDA Government In Bihar) है, कहीं न कहीं जनता भी यही चाहती है. उनका भी प्रयास रहेगा कि जनता के विश्वास पर खरे उतरें. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी कहें, लेकिन जिस तरह की सरकार है, विकास का काम लगातार हो रहा है.

ये भी पढ़ें:ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज बोले, पीएम मोदी के विजन को गांव-गांव तक ले जाऊंगा

बता दें कि कैबिनेट विस्तार 2021 में कई समीकरण साधने की कोशिश हुई है. इसमें 12 मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके साथ ही कई मंत्रियों के विभागों में भी बड़ा बदलाव किया गया. जिसमें बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का भी नाम शामिल था. कुछ दिन पहले तक उनके पास पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन का विभाग था. अब उनका प्रमोशन हुआ है. गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details