पटना:बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसका बिगुल भले ना फूंका गया हो. लेकिन, सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. एक ओर जहां सत्ता पक्ष अपने किए कामों को गिनाने में लगा है. तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष उनकी खामियां बताने में जुटा नजर आ रहा है. इसी कड़ी में नीतीश के मंत्री भी लालू-राबड़ी राज पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार में जो विकास हुआ वह बीते 15 सालों में ही हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता को लालू-राबड़ी शासनकाल से नीतीश सरकार के शासनकाल की तुलना करके देखना चाहिए तब उन्हें पता चलेगा कि बिहार में कितना विकास हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है.
'विपक्ष बेवजह मचाता है हाय-तौबा'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से तकरीबन 1 लाख किलोमीटर से भी अधिक सड़कों का निर्माण करा रही है. मंत्री बताते हैं कि 2005 के पहले बिहार में 301 ग्रामीण पथ बने थे. जिसकी कुल लंबाई 835 किलोमीटर थी. शैलेश कुमार का मानना है कि विपक्ष चाहे जितना भी हल्ला मचा ले. लेकिन, नीतीश कुमार की अगुवाई की सरकार में जो विकास के काम हुए हैं जनता उसी का समर्थन करेगी.
ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण कार्य जारी नीतीश सरकार में हो रहा पुल निर्माण
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार का कहना है कि वर्तमान में तकरीबन 2 हजार पुल-पुलिया का निर्माण किया गया है. ग्रामीण इलाकों में विभाग की ओर से किए गए कामों से सड़कों का जाल बिछ गया है. ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता पर लगातार उठ रहे सवालों के जवाब में मंत्री बताते हैं कि इसको लेकर विभाग की ओर से निगरानी और समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाता है. जिस सड़क की गुणवत्ता खराब होती है या अन्य किसी तरह की गड़बड़ियां पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार और विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाती है. वे कहते हैं कि गुणवत्ता की शिकायत को सरकार काफी गंभीरता से लेती है.
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता 'अगले चुनाव में एनडीए की सरकार बनना तय'
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार को पूरी उम्मीद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की ओर से सड़कों के निर्माण के आधार पर अगले चुनाव में जनता भारी समर्थन से एनडीए की सरकार बनाएगी. अन्य राज्यों से वापस अपने घर लौटे मजदूर और कामगारों के रोजगार के सवाल पर मंत्री कहते हैं कि विभाग तकरीबन 1.5 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य बना रखा है. उनका मानना है कि जिस तरह से सरकार बाहर से आए मजदूरों के रोजगार के लिए गंभीर है, उसमें ग्रामीण कार्य विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
एकबार लालू-राबड़ी काल याद कर ले विपक्ष- शैलेश कुमार
वहीं, विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों के जवाब में मंत्री शैलेश कुमार कहते हैं कि ये वही विपक्ष है जिनके शासनकाल में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और लॉ एंड आर्डर सबकुछ ठप पड़ा हुआ था. बिहार और देश की जनता उस दौर को बेहतर जानती है. पहले सरकारी अस्पतालों में आम जनता तक नहीं जाती थी. लेकिन नीतीश सरकार के कार्यकाल में हुए विकास के बाद आज मंत्री, विधायक और सांसद तक इलाज कराते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए अगला चुनाव भी विकास के मुद्दे पर ही लड़ेगी.
ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से किए जा रहे कार्य:
- पथों की कुल लंबाई 115228 किलोमीटर
- निर्मित पथों की लंबाई 95361 किलोमीटर
- निर्मित पथों की संख्या 33231
- निर्माणाधीन पदों की संख्या 18350 किलोमीटर
- बसावटों की कुल संख्या 121069
- संपर्क की बसावटों की संख्या 105068
- प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त पथों की संख्या 48233
- प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त पुलों की संख्या 1872
- लॉक डाउन अवधि में कुल 5974 योजनाओं का कार्य प्रारंभ कराया गया
- इसमें तकरीबन 1360375 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध होगा, जिसके लिए 154120 मजदूरों की जरूरत होगी.