पटना:जदयू कार्यालय (JDU Office) में जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) में पहुंचे ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Rural Affairs Minister Jayant Raj) ने कहा कि इस बार बाढ़ के कारण ग्रामीण इलाकों की काफी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है. मंत्री ने कहा कि इस बाद कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी आ गया था. जिसके चलते ज्यादा सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने कहा कि करीब ढ़ाई सौ करोड़ की सड़कें क्षतिग्रस्त होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:JDU की जनसुनवाई में पहुंचे भू-माफियाओं से परेशान लोग, मंत्री बोले- जल्द दूर होगी समस्या
मंत्री ने कहा कि बाढ़ का पानी अभी भी कई इलाकों में सड़कों पर है. पूरी तरह निकल जाने के बाद ही सही आकलन हो सकेगा. गौरतलब है कि बिहार में इस बार जून महीने से ही बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया था. बाढ़ के दौरान ग्रामीण सड़कों को बहुत ज्यादा क्षति पहुंचा है.
ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार बाढ़ के कारण बिहार की 6737 ग्रामीण सड़कों पर पानी चढ़ा था. कई सड़कों पर तो अभी भी पानी चढ़ा हुआ है लेकिन जिन सड़कों पर पानी उतर गया है वैसे 5175 सड़कों को मरम्मत कर आवागमन के लायक बना दिया गया है.
वहीं 600 से अधिक सड़कों के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है. पूर्व की तरह क्षतिग्रस्त सड़कों को बनाने में करीब 250 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी जो प्रारंभिक आकलन है. ऐसे इसका सही एस्टीमेट बनने के बाद ही कितनी राशि खर्च होगी पता चल पाएगा. केंद्रीय टीम को भी ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से 234 करोड़ रुपये सहायता के रूप में मांग की गई थी.
बता दें कि 5 साल पहले जदयू के मंत्री भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे लेकिन नीतीश कुमार के जनता दरबार समाप्ति के बाद जदयू के मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में आना बंद कर दिया था. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार लगाने के बाद पार्टी की ओर से मंत्रियों को भी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं.
ये भी पढ़ें:जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री विजेंद्र यादव, सुनी लोगों की फरियाद