बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rupesh Murder Case: रूपेश की पत्नी ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, CBI जांच कराने की मांग

इंडिगाे के मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी में रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.

चर्चित इंडिगाे के मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड
चर्चित इंडिगाे के मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड

By

Published : Mar 6, 2021, 8:30 PM IST

पटना:चर्चित इंडिगाे के मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में सीएम नीतीश को एक चिट्ठी लिखी गई है. रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी में रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. साथ ही यह भी मांग की है कि जांच हाईकोर्ट की निगरानी में किया जाए.

नीतू ने चिट्ठी में लिखी कि 'महाशय दुख के साथ सूचित कर रही हूं कि अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है, जो अपराधी गिरफ्तार किया गया उससे भी अपराध में शामिल अपराधी की पहचान नहीं की गई है. ऐसे में आपसे अनुरोध है कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करते हुए माननीय हाईकोर्ट पटना की निरगानी में जांच कराएं'

CM नीतीश को लिखी चिट्ठी

पढ़ें:ऋतुराज की पत्नी के साथ खड़ा हुआ महिला संगठन, दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग

बता दें कि 12 जनवरी की शाम पटना में रूपेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 22 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा किया था. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने प्रस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि रोडरेज में रूपेश की हत्या की गई थी. पुलिस की प्रेस वर्ता में मीडिया के सामने पेश किए गए ऋतुराज ने भी कबूल किया था कि उसने ही रूपेश को गोलियां मारी थी. हालांकि इस मामले में आरोपी ऋतुराज की पत्नी ने भी पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें:ऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मामले की हो CBI जांच, तभी मिलेगा रूपेश को न्याय

ऋतुराज के परिवार वालों का कहना है कि पटना पुलिस से उस पर दबाव डालकर हत्या का जुर्म कबूल करने पर मजबूर किया है. ऋतुराज का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है.

हाइलाइट्स:

  • इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड मामला
  • पीड़ित पत्नी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
  • डेढ़ माह बाद भी अपराधीयो की गिरफ्तारी नही होने पर लिखा पत्र
  • अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
  • पटना पुलिस के कार्यशैली पर उठाया सवाल
  • सीबीआई से जांच के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details