पटना: इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश हत्याकांडमामले में एक और नया मोड़ आ गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गुजरात के सूरत से एक ठेकेदार को पकड़कर पटना लाई है. इसके साथ ही पटना के एक बिल्डर से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं एसआईटी ने झारखंड में भी छापेमारी की है.
हालांकि बीजेपी ने इस मामले को लेकर मंगलवार को यह जानकारी जरूर दी थी कि अभी तक की जांच में एयरपोर्ट पार्किंग विवाद में हत्या की संभावनाएं बन रही है.
झारखंड में छापेमारी
रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस मुख्यालय की एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो एसआईटी एसटीएफ की टीम राजधानी पटना समेत अन्य जिलों और अन्य राज्यों में शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस हत्याकांड से जुड़े कुछ साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. जिसके आधार पर एसआईटी के माध्यम से झारखंड में भी छापेमारी की गई है. लेकिन अब तक रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बाइक का नंबर निकला फर्जी
पुलिस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस को अपराधी का लोकेशन झारखंड में मिला है. जिसके आधार पर झारखंड के कई जिलों में एसटीएफ और एसआईटी की टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर शूटरों की तस्वीर से अपराधियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जिस बाइक के अपराधी इस घटना को अंजाम दिए थे उस बाइक का नंबर फर्जी निकला है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस घटनाक्रम से मिले साक्ष्य के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस के माध्यम से फिजिकल और स्पेशल के माध्यम से अपराधी की खोजबीन की जा रही है.
बिहार के बाहर के हो सकते है शूटर्स
पुलिस को आशंका है कि इस घटना को अंजाम देने वाले शूटर्स बिहार के बाहर के है. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने विगत दिनों पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि रूपेश सिंह का हत्या पार्किंग विवाद में हुआ था. सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस जिस शूटर्स को ढूंढने की कोशिश कर रही है क्यों नहीं पार्किंग विवाद से जुड़े लोग यह पार्किंग के ठेकेदार से पूछताछ कर रही है.
कुछ मामले काफी पेचीदा होते हैं. जिससे सॉल्व कर पाना मुमकिन नहीं होता है. सीबीआई भी कई मामलों को अब तक सॉल्व नहीं कर पाई है.-एसके सिंघल,डीजीपी
अपराधी प्रवृति का है ठेकेदार
रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर एक ठेकेदार की बात सामने आ रही थी. पुलिस ने ठेकेदार के पास पहुंचकर उसे पकड़कर लाई है. यह ठेकेदार अपराधी प्रवृति का बताया जा रहा है.
कई कुख्यातों से पूछताछ
रूपेश हत्याकांडमामले को लेकर पटना पुलिस के साथ एसआईटी की टीम ने पूर्वांचल से लेकर बिहार के कई जिलों के साथ-साथ पटना के बेउर जेल में बंद सैकड़ो कुख्यातों से पूछताछ की. लेकिन इसके बावजूद भी इस हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ हत्याकांड के 10 दिन बाद भी खाली नजर आ रहे है. तो आखिरकर यहां सवाल यह उठ रहा है कि इस हाई प्रोफाइल मर्डर को पुलिस कब तक सुलझा पाती है.
इसे भी पढ़ें:रूपेश के परिजनों से मिले तेजस्वी, पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई हत्याकांड की गुत्थी