पटना: शनिवार को पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने रूपेश हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े मामलों को सुलझाने में कई केंद्रीय एजेंसी अभी पीछे रह गई है. रूपेश हत्याकांड बहुत ही सेंसेटिव केस है. जल्द ही इस पूरे मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
राजधानी में दिनदहाड़े मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को एसआईटी की टीम ने पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसमें उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं. इस बीच शनिवार को सारण जाकर आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रूपेश के परिजनों से मुलाकात की.
अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी-डीजीपी कुशवाहा रूपेश के गांव पहुंचकर उनके पिता जी से मुलाकात की, पिताजी एक सेवानिवृत्त बिहार पुलिस से हैं. उनका कहना है रूपेश की पत्नी पढ़ी-लिखी हैं, उनको सरकारी नौकरी और दो बच्चे हैं जिनको शिक्षा के लिए सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए. कुशवाहा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि कोई भी अपराधी हों बख्शे नहीं जाएंगे और मुख्यमंत्री जी से खुद मिलकर बहू को सरकारी नौकरी और बच्चों के लिए उचित शिक्षा की व्यवस्था की बात करेंगे.
रूपेश के परिजनों से मिले कुशवाहा हत्याकांड को लेकर पूर्व डीजीपी ने जारी किया बयान
कानून व्यवस्था पर नीतीश को घिरता देख पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मैदान में उतर गए हैं. पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार में कही न कही संगठित अपराध हो रहा है. पैसों के लिये किसी का अपहरण नहीं किया जा रहा है. आपसी दुश्मनी को लेकर लोग एक-दूसरे की हत्या कर रहे है. इस प्रदेश में प्रति दिन सैकड़ों लोग अपने फरियाद को लेकर थाना जाते है. लेकिन जिसका जेब खाली हो उसके साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती है यह किसी से छूपा नहीं है. 10 जनवरी को नगर थाना पुलिसकर्मियों के माध्यम से पकड़े गए दो शराब तस्करों में से एक कुख्यात था. उसके बाद भी पेशी के दौरान पुलिस ने उसे जानबूझकर भागने का मौका दिया. इस बात का खुलासा जांच रिपोर्ट में एसपी नीरज कुमार सिंह ने खुद किया है.
सरकार और पुलिसकर्मियों के बचाओ में उतरे पूर्व डीजीपी
बिहार बढ़े आपराधिक घटनाओं को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि-
बिहार में अपराध बढ़ा है इसका आंकड़ा किसके पास है. कोई ऐसी चर्चित घटना घट जाता है जिसे देखकर सुनकर लगता है कि अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो गया है. कोई भी घटना दु:खद है. प्रदेश वासियों को बिहार पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए. पुलीस उन अपराधियो तक जरूर पहुंच जाएगी. -गुप्तेश्वर पांडेय, पूर्व डीजीपी
सीसीटीवी संगालने में जुटी पुलिस
एसआईटी की टीम ने रूपेश के कुसुम विलास अपार्टमेंट के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है. जिनमें से एक सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार को रूपेश की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए देखा गया है. रूपेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी की टीम को इस पूरे मामले में ठेकेदारी और रियल एस्टेट से जुड़े होने की आशंका है. एसआईटी ने रूपेश कुमार सिंह के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:अनसुलझी पहेली बना रूपेश हत्याकांड! पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगे कोई भी सुराग
घटनास्थल पर यूपी का सिम कार्ड एक्टिव
इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जांच में एसआइटी के अलावा तीन जिलों की पुलिस जुटी हुई है. बिहार के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त रूपेश की हत्या उसके अपार्टमेंट के बाहर हुई उसी दौरान उस इलाके में एक उत्तर प्रदेश का सिम कार्ड एक्टिव था. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके के मोबाइल फोन का डंप डाटा निकाला गया है, जिसमें एक नंबर गाजीपुर और एक बेगूसराय के मिले हैं.
पत्रकारों पर भड़के नीतीश
शुक्रवार को पत्रकारों के माध्यम से राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए प्रश्न पर पत्रकारों पर नीतीश कुमार भड़क गए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिहार अपराध के मामले में देश में 23वें नंबर पर है. जो अपराध करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से पकड़ा जाता है. नीतीश कुमार ने कहा, इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. एक-एक चीज की जांच चल रही है. उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है.
इसे भी पढ़ें:कानून व्यवस्था के सवाल पर इस तरह भड़के CM नीतीश, देखें VIDEO
पुलिस के साथ जानकारी साझा करने की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि हत्या के पीछे कोई न कोई कारण होता है. पुलिस उसकी जांच कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस महानिदेशक से इस संदर्भ में बात की है और उन्होंने बताया है कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि अगर आप में से किसी को भी थोड़ी बहुत कुछ भी जानकारी है वह पुलिस के साथ जरूर शेयर करें. जिससे इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द हो सके.
एसआईटी की टीम गाजीपुर और बेगूसराय में करेगी छानबीन!
पुलिस के माध्यम से प्रथम दृष्टया में छानबीन के दौरान मिल रही जानकारी के अनुसार रूपेश हत्याकांड मामले का तार गाजीपुर और बेगूसराय से जुड़ता दिख रहा है. इस मामले की जांच कर रहे हैं एसआईटी जल्द ही गाजीपुर और बेगूसराय जाकर छानबीन कर सकती है. पुलिस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
भूरी आंख वाली लड़की की तलाश
दरअसल, रूपेश के साथ अक्सर एक लड़की देखी जाती थी. वो लड़की भी पटना एयरपोर्ट से ही जुड़ी हुई बताई जा रही है. एसआईटी को जिस लड़की की तलाश है, उसकी आंखें भूरीबताई जा रही है. वो पटना एयरपोर्ट से आधा किलोमीटर दूर राजा बाजार इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. ये लड़की रूपेश की हत्या के बाद से एयरपोर्ट कार्यालय नहीं आ रही है. इसी लड़की की तलाश एसआईटी को है.
जेल में बंद गैगस्टर से भी की जा रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को एसआईटी की टीम ने हिरासत में लिया, वो इस लड़की के परिचित बताए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बेऊर जेल में बंद एक गैंगस्टर से भी पुलिस ने पूछताछ की है.
पप्पू यादव ने किया पलटवार
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार पुलिस की SIT जांच टांय-टांय फिस्स 48 घंटे हो गए. रूपेश हत्याकांड में भी पुलिस मूकदर्शक 15 साल में CM की पहली प्रेस रिलीज भी बेअसर महीना दिन हो गए लापता चावल फैक्ट्री उद्यमी बंधुओं को भी जमीन खा गई या, आसमान पटना पुलिस को नहीं पता.