पटनाःराजधानी पटना के राजीव नगर थाना इलाके (Rajeev Nagar Police Station) से पुलिस ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में नोट के बंडल बरामद किए. साथ ही 3 कार्टन विदेशी शराब भी जब्त की गई. इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार (youth arrested with Liquor) किया गया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें:पटना में साइबर क्राइमः ऑनलाइन पेमेंट करते ही पति-पत्नी के खाते से उड़ गए लाखों रुपये
बताया जाता है कि राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 3 झोला विदेशी शराब की खेप के साथ भारी मात्रा में नोट के बंडल बरामद किए. वहीं इस दौरान एक युवक की भी गिरफ्तारी हुई. युवक से पूछताछ के बाद पुलिस राजीव नगर थाना सहित कई इलाकों में छापेमारी करने में जुटी हुई है. वहीं गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके पास से महज 50 हजार रुपये की बरामदगी हुई है.