बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रुपसपुर पुलिस ने मारपीट और अपरहण मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार - Man accused of assault in Patna arrested

रूपसपुर पुलिस ने जमीन विवाद में मारपीट और युवक के अपहरण करने के मामले में नामजद आरोपी शिव प्रसन्न राय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिव प्रसन्न से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी पर मनेर थाने में भी मामला दर्ज है.

दानापुर
दानापुर

By

Published : Mar 14, 2021, 12:57 AM IST

पटना: दानापुर के रूपसपुर पुलिस ने जमीन विवाद में मारपीट और युवक के अपहरण करने के मामले में नामजद आरोपी शिव प्रसन्न राय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिव प्रसन्न से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार

थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पिछले साल जमीन विवाद को लेकर शिव प्रसन्न राय पर अपने पट्टीदार के साथ मारपीट कर अगवा करने लेना का मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रूकनपुरा सौभाग्य शर्मा पथ स्थित खटाल में छापेमारी कर शिव प्रसन्न राय को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शिव प्रसन्न राय पर मनेर थाने में भी नामजद मामला दर्ज है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details