पटना:यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूर्व मध्य रेल के माध्यम से 5 मार्च से विभिन्न रेल खंडों पर 11 जोड़ी डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इस डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा. कोविड-19 को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस के समतुल्य रखा गया है. जिससे स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ न हो और कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: 5मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना
जानिए ट्रेनों के चलने का समय
बता दें कि ट्रेन संख्या 05207/ 05208 दरभंगा रक्सौल और दरभंगा 05207 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 10:45 बजे खुल कर बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 9:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल नरकटियागंज और रक्सौल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 16:40 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 9:55 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:चौकीदारों का बड़ा आरोप- शराब की सूचना देने पर भी थाना प्रभारी नहीं करते कार्रवाई
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
05213/ 05214 रक्सौल सीतामढ़ी रक्सौल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 11:40 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 17:45 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं 05219/ 05220 दरभंगा हरनगर और दरभंगा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 16:10 बजे खुल कर 7:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वयं और सहयात्री के व्यापक स्वास्थ्य हित में कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करना होगा. जिसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है.