पटना:राजधानी के महावीर नगर में कोरोना वायरस मरीज की अफवाह को लेकर अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि एक पेंटर दुकानदार 15 दिन पहले दुबई से लौटा था, जिसे सर्दी और शरीर में दर्द की शिकायत थी. जिसको स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस का मरीज समझकर पुलिस से शिकायत कर दी. वहीं, पुलिस ने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई.
पटना: कोरोना वायरस मरीज की अफवाह से मची अफरा-तफरी, नहीं हुई पुष्टि - महावीर नगर
दुबई से वापस पटना लौटे एक व्यक्ति पर कोरोना वायरस मरीज की अफवाह फैलने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसे स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया और व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल भेजा.
लोगों में अफरा-तफरी का माहौल
मरीज ने बताया कि अपनी दुकान के काम से वो दुबई से लौटा था. लौटने के बाद उसे शरीर में दर्द और जुखाम होने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय पुलिस की कई फोर्स भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद जाकर माहौल शांत हुआ.
कोरोना वायरस की नहीं हुई पुष्टि
वहीं, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि मनीष गुप्ता की जांच के बाद कोरोना का कोई लक्षण उसके शरीर पर नहीं पाया गया है. मामूली रूप से जुखाम और दर्द है. फिलहाल उसे घर में ही रहने की हिदायत देते हुए उसे घर लौटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.