बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के तीखे बयान पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने, बोले श्रवण कुमार- सदन में ना हो निजी हमले - Tejashwi Yadav statement

बिहार विधानसभा सत्र के अंतिम दिन की पहली पाली हंगामेदार रही. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के भीतर चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के द्वारा बच्चों के बयान पर पलटवार किया. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सदन के भीतर ही नोंक झोंक करना शुरू कर दिया.

पटना
पटना

By

Published : Nov 27, 2020, 2:41 PM IST

पटना:विधानसभा सत्र की पहली पाली में ही जमकर हंगामा हुआ. चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के बच्चों वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने आज पलटवार किया. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सदन के भीतर जमकर हंगामा किया. इस मामले पर जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवन कुमार ने कहा कि आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस करने का समय निर्धारित था. लेकिन विपक्ष को शायद इसकी जानकारी नहीं थी.

सदन में हंगामे के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि सदन के भीतर निजी हमले नहीं करने चाहिए. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि आज भी सत्ता में बैठे सदस्य लालू राबड़ी शासनकाल का दुहाई दे रहे हैं. सदन के भीतर मुद्दे पर बात होनी चाहिए. कांग्रेस देश की राजनीति में मजबूत भूमिका निभाती रही है. कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं सत्ताधारी दलों के नेता अपने विधायकों की चिंता करें.

विधानसभा की पहली पाली में हंगामा

नीतीश के बयान पर आरजेडी का पलटवार
इधर राजद के महासचिव व वरिष्ठ नेता आलोक मेहता ने कहा कि सदन के भीतर शुचिता की परिभाषा हमेशा याद रखना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बच्चों को लेकर बयानबाजी नहीं करना चाहिए.

क्या बोले थे नीतीश कुमार

गौरतलब हो कि चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, 'किसी को प्रजनन दर के बारे में क्या मालूम है. आठ-आठ, नौ-नौ बच्चा बच्ची पैदा करता है. बेटी पर भरोसा ही नहीं. कई बेटियां पैदा हो गईं, तब बेटा पैदा हुआ. ये कैसा बिहार बनाना चाहते हैं. यही लोग आदर्श हैं, तो सोचिए बिहार का क्या हाल होगा? कोई पूछने वाला नहीं होगा. कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ है.'

उस समय भी तेजस्वी ने किया था पलटवार

नीतीश के 8-9 बच्‍चों वाले बयान पर तेजस्‍वी का अटैक, कहा- PM के भी हैं 6-7 भाई-बहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details