पटना: बिहार विधान परिषद का सदन पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड (Bihar Legislative Council Fully Computerized) हो गया है. सभी सदस्यों को कंप्यूटर के माध्यम से ही अब सदन की कार्यवाही में भाग लेना होगा. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने ई-विधान का उद्घाटन (Awadhesh Narayan Singh Inaugurated e-Vidhan) किया. वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका उद्घाटन करना था, लेकिन विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. सभापति ने उद्घाटन के बाद कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही को भी चलाया. इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:बिहार में यूनिवर्सिटी घोटाला को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार, निष्पक्ष जांच की मांग
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग सदन को चलाने में किया जाए तो इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती है. इससे परिषद कार्यालय को भी सदन चलाने में सहुलियत होगी और सदस्यों को भी लाभ मिलेगा.
वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि हमने तो प्रयोग करके देखा है, बहुत ही अच्छा है. कई तरह की सुविधाएं हैं. हम लोग जो सदन के अंदर जवाब देते हैं, वह भी आसानी से मिल जाएगा और किसी को देना चाहें तो दे सकते हैं. पुराना रिफरेंस भी चाहिए तो वहीं मिल जाएगा. आधुनिक टेक्नोलॉजी का क्रांतिकारी बदलाव है. पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि बिहार में इसकी शुरुआत हो रही है, पूरे देश में एक उदाहरण बनेगा.