बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 फरवरी को कैबिनेट में पेश हो सकती है शिक्षक नियोजन की नियमावली: प्रोफेसर चंद्रशेखर - प्रोफेसर चंद्रशेखर

राज्य में शिक्षक बहाली को लेकर इंतजार कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि नियमावली जल्द ही कैबिनेट में प्रस्तुत होगी. मार्च तक अभ्यर्थियों को अच्छी खबर मिल सकती है.

शिक्षक बहाली
शिक्षक बहाली

By

Published : Feb 17, 2023, 11:03 PM IST

प्रोफेसर चंद्रशेखर

पटना: राजधानी के बापू सभागार में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत ने शिक्षा मंत्री से यह पूछा कि आपने कुछ ही दिन पहले कहा था कि शिक्षक बहाली नियमावली पर हस्ताक्षर हो चुका है. वह कैबिनेट में कब पेश होगा? इस पर प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि हां, हो गया है. अब नियमावली कैबिनेट में जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 24 फरवरी को कैबिनेट की मीटिंग है, उस दिन नियमावली कैबिनेट में पेश हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री ने कहा-ढाई लाख शिक्षकों की शीघ्र होगी बहाली, चंद दिन और इंतजार करें अभ्यर्थी

नियोजन नीति घोषित हो जाएगीः प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि नियोजन नीति जैसे ही कैबिनेट से निकलेगी, नियोजन नीति घोषित हो जाएगी. ज्ञात हो कि सातवें चरण की शिक्षक नियोजन को लेकर बड़े पैमाने पर शिक्षक अभ्यर्थी अपना आंदोलन कर रहे हैं. गत 3 फरवरी को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द सातवें चरण की नियुक्ति होने जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है. अभ्यर्थी घबराए नहीं. एक महीने के अंदर नियोजन नियमावली आ जाएगी. अभ्यर्थियों की योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर मेघा सूची बनेगी.

कब आएगी नियमावली: इस ट्वीट के बाद एक अन्य कार्यक्रम में प्रोफेसर चंद्रशेखर ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि नियोजन की नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों के तरफ से लगातार प्रश्न उठाए जा रहे थे कि आखिर शिक्षक नियोजन को लेकर नियमावली कब आएगी?

"नियमावली पर हस्ताक्षर हो चुका है. अब नियमावली कैबिनेट में जाएगी. 24 फरवरी को कैबिनेट की मीटिंग है, उस दिन नियमावली कैबिनेट में पेश हो जाएगी"-चन्द्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details