पटना:विधि विभाग के सचिव रूद्र प्रकाश मिश्रा को पटना हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल (New Registrar General Rudra Prakash Mishra) बनाया गया है. जबकि हाई कोर्ट के मौजूदा रजिस्ट्रार जनरल रूपेश देव को स्थान्तरित कर उन्हें भागलपुर सिविल कोर्ट का जिला जज (Bhagalpur new district judge Rupesh Dev) बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:चीफ जस्टिस संजय करोल और जज अमानुल्लाह जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, कॉलेजियम ने की अनुशंसा
मधुबनी सिविल कोर्ट की जज बनीं अनामिका टी: हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार स्थापना अनामिका टी (Judge Anamika T) को मधुबनी सिविल कोर्ट का जिला जज बनाया गया (Madhubani Civil Court) है. दोनों नये जिला जज को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुमति लेकर अपने स्थान्तरित पद पर पदभार ग्रहण करने को कहा गया है. इस सम्बन्ध पटना हाईकोर्ट की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. जल्दी दोनों नवनियुक्त जज अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
CJ संजय करोल जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, अनुशंसा:गौरतलब है किपटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है. 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजी है. न्यायमूर्ति करोल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में गरली गांव के तहसील देहरा गोपीपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री ली थी. साल 1986 में एक वकील के रूप में रजिस्टर्ड हुए. 1998 से 2003 तक हिमाचल के महाधिवक्ता रहे.
हिमाचल के रहने वाले हैं संजय करोल: 8 मार्च 2007 को हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया. 25 अप्रैल 2017 को हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया और 5 अक्तूबर 2018 तक इसी पद पर कार्य किया. उसके बाद 9 नवंबर 2018 को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए. फिर वहां से पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका ट्रांसफर हुआ.