पटनाः जन अधिकार छात्र परिषद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर प्रदर्शन किया और आवास पर लगे बोर्ड पर कालिख पोत दी. जन अधिकार परिषद के सैकड़ों छात्र मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 61 बच्चों की मौत का जवाब मांग रहे थे. छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुजफ्फरपुर में इतने बच्चों की मौत हो गई अभी तक सरकार सोई हुई है. स्वास्थ्य मंत्री वहां कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
आवास में घुसने की कोशिश
जन अधिकार परिषद के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आवास में भी घुसने की कोशिश की लेकिन आवास पर पहले से मौजूद गार्ड ने उन्हें रोक दिया. मेन दरवाजे को बंद कर दिया गया. उसके बाद दर्जनों छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री का नेम प्लेट तोड़ दिया. छात्रों ने कहा कि जिस समय यह बीमारी शुरू हुई थी, उस वक्त स्वास्थ्य मंत्री विदेश में घूम रहे थे.
हंगामा करते जन अधिकार परिषद के छात्र परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
हंगामा कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक बिहार सरकार जवाब नहीं देती है कि वहां इतने बच्चे कैसे मरे, जो पीड़ित परिवार है उसको मुआवजा की राशि नहीं देती है, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया कि सबसे पहले वहां पर इस बीमारी को रोकने का कोशिश की जाए. मुजफ्फरपुर के जितने भी सरकारी अस्पताल हैं. उन सब में डॉक्टरी सुविधा सही से लागू किया जाए. साथ ही जो मृतक हैं उनके परिजनों को मुआवजे की राशी दी जाए.
क्या है मामला
बता दें कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी शिवहर सहित कई जिलों में चमकी बुखार से दर्जनों बच्चों की मौत हो गई. वैसे इस को लेकर सरकार ने वहां पर पर्याप्त इंतजाम का दावा किया है. केंद्रीय टीम भी वहां पर पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं. लेकिन इसी बीच जन अधिकार परिषद के छात्रों ने उनके आवास पर हल्ला बोल दिया और जमकर प्रदर्शन किया.