पटनाःबिहार कर्मचारी चयन आयोग के जरिए 2018 में ली गई परीक्षा का रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं हो पाया है. जिसको लेकर छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग के गेट पर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द रिजल्ट का प्रकाशन किया जाए. छात्र ये आरोप भी लगा रहे हैं कि कहीं ना कहीं कर्मचारी चयन आयोग रिजल्ट में धांधली करना चाहता है, यही कारण है कि रिजल्ट का प्रकाशन नहीं कर रहा है.
बिहार एसएससी के द्वार पर प्रदर्शन जारी
अपनी मांगों के लेकर छात्र कर्मचारी चयन आयोग के मुख्य द्वार पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका साफ-साफ कहना है कि जब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोग यहीं धरना पर बैठे रहेंगे. परीक्षार्थी रंजीत कुमार ने बताया कि बार-बार कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी आश्वासन देते हैं. लेकिन समय से रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो पाता है. यही कारण है कि आज हम छात्र यहां पर आए हैं और कार्यालय का घेराव कर रहे हैं.
छात्रों में देखा जा रहा आक्रोश
बता दें कि इससे पहले भी कई वैकेंसीज के रिजल्ट नहीं निकलने के कारण कई बार कर्मचारी चयन आयोग के पास छात्रों ने हंगामा किया है. इस बार भी छात्र 2014 के आवेदन के रिजल्ट के प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं. काफी समय बीत जाने के बाद भी नतीजा नहीं आने के कारण छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गिरिराज के ट्वीट पर भड़के शिवानंद, कहा- राम-कृष्ण और विष्णु का नाम लेकर लोगों को मत भटकाओ
2014 में निकली थी वैकेंसी
दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2014 में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाया था. जिसकी परीक्षा 2017 में ली गई. फिर इस परीक्षा को कैंसिल करके 2018 में परीक्षा का आयोजन किया गया. लेकिन अभी तक रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो पाया है. छात्रों की मांग है कि अभिलंब रिजल्ट का प्रकाशन किया जाए. साथ ही छात्र ये आरोप लगा रहे हैं कि कहीं ना कहीं कर्मचारी चयन आयोग रिजल्ट में धांधली करना चाहता है. यही कारण है कि रिजल्ट का प्रकाशन नहीं कर रहा है.