पटना : खगौल थाना के जयराम बाजार में दुकान बंद कराने के नाम पर मोबाइल पुलिसके जवानों ने एक महिला दुकानदार की पिटाई कर दी. जिससे गुस्साए बाकी दुकानदारों ने पुलिसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया.
पटना के खगौल में पुलिस की 'गुंडागर्दी', महिला को पीटा, दुकानदारों ने किया हंगामा - protest against patna police
पटना के खगौल में पुलिस कर्मियों ने दुकान बंद कराने के नाम पर महिला दुकानदार की पिटाई कर दी. जिसके बाद बाकी दुकानदारों ने वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2 बजे खगौल पुलिस ने दुकान बंद कराने के नाम पर बाजार में गुंडागर्दी की. आरोप है कि सामान को बिखेरते हुए जवानोंने महिला दुकानदार की पिटाई कर दी. दूसरे दुकानदार ने जब विरोध किया तो जवानों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद दुकानदारों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ें- पटना: GM रोड में फार्मा दुकान से 1.5 लाख की लूट, एक अपराधी को पीटकर लोगों ने किया अधमरा
जानकारी के बाद खगौल वार्ड पार्षद भरत पोद्दार व अन्य लोगों ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया और सिपाही को वहां से निकाल थाने पहुंचाया. लोगों के मुताबिक दबंगई करने वाला सिपाहीका नाम राजीव कुमार बताया जा रहा है. आरोप है कि पुलिस वाले वसूली करने पहुंचे थे. मामले में थानाध्यक्ष भी मीडिया के सवालों से बचते चल रहे हैं.