पटना: विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी और राजद के सदस्य एक-दूसरे से उलझ गए. यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को ही स्थागित कर दिया.
विधानसभा में RJD और BJP के सदस्य उलझे, कार्यवाही स्थागित
विधानसभा के 14 वें दिन प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान बीजेपी और राजद के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.
विधानसभा के 14 वें दिन प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान आरजेडी के भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक नीरज बबलू आपस में उलझ गये. इसके बाद दोनों दलों के सदस्यों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया.
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
राजद के सदस्यों ने नीरज बबलू पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाई वीरेंद्र को धमकी दी है. इसके विरोध में राजद सदस्यों ने नीरज बबलू पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. आरजेडी के सदस्य वेल में नारेबाजी करने लगे. यह सब सदन में काफी देर तक चलता रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को ही स्थगित कर दिया.