पटना:राजधानी में नगर निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ है. अंचल कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली को लेकर वार्ड पार्षदों ने बैठक शुरु होते ही हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों की मांग है कि कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी को पद से हटाया जाए.
नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, अंचल कार्यपालक पदाधिकारी को पद से हटाने की मांग - मेयर सीता साहू
पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ है. पार्षदों का मांग है कि कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी को पद से हटाया जाए.
मेयर सीता साहू ने पार्षदों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले की जल्द जांच की जाएगी. उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होने वाली थी. लेकिन हंगामे के कारण नहीं हो पाई.
कार्रवाई करने का दिया भरोसा
नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली पर पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति सरकार के स्तर से होती है. उसे निगम या नगर आयुक्त नहीं हटा सकता. लेकिन उनके कार्य शैली की जांच की जाएगी. अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी.