बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर निगम के बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा

पटना वार्ड के सभी वार्ड पार्षद इस बैठक में अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले मूलभूत संरचनाओं को लेकर अपनी मांग उठा रहे हैं. पिछले दिनों सर्वसाधारण बोर्ड की बैठक में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल सहित पटना के तीन विधायक भी मौजूद रहे.

patna
पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक

By

Published : Jan 28, 2020, 3:33 PM IST

पटना:शहर के विकास को लेकर पटना नगर निगम की सर्वसाधारण बोर्ड की 19वीं बैठक बांकीपुर अंचल कार्यालय में की जा रही है. यह बैठक मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में की जा रही है. बैठक में नगर निगम के आयुक्त के साथ निगम के सारे अधिकारी मौजूद हैं. इस बैठक में 10 बिंदुओं को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है.

बैठक में हो रहा हंगामा
पटना वार्ड के सभी वार्ड पार्षद इस बैठक में अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले मूलभूत संरचनाओं को लेकर अपनी मांग उठा रहे हैं. पिछले दिनों सर्वसाधारण बोर्ड की बैठक में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल सहित पटना के तीन विधायक भी मौजूद रहे. जिस तरह से पिछले साल जलजमाव को लेकर विधायक और वार्ड पार्षदों की काफी किरकिरी हुई थी. इस बैठक में आगे ऐसा न हो उस पर भी विचार विमर्श किया गया था. बुधवार को जब सर्वसाधारण की बैठक मेयर सीता साहू बुलाई गई, तो पिछले दिनों के प्रोसीडिंग कुछ ही सदस्यों को मिल पाया. जिसकी वजह से पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू विरोध जताते हुए प्रोसीडिंग पेपर को फाड़ कर मेयर सीता साहू नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे फेंक दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई मुद्दों पर किया जा रहा विचार-विमर्श
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल की योजना के साथ जल जीवन हरियाली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया जा रहा है. इस बैठक में काफी हंगामा चल रहा है. बता दें कि यह बैठक नगर निगम सर्वसाधारण की 19वीं में बैठक बांकीपुर अंचल कार्यालय में मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details