पटनाःराजधानी के कारगील चौक (Kargil Chowk) पर चलान काटने के दौरान पब्लिकट्रैफिक पुलिस से भिड़ गई. देखते ही देखते वहां बड़ा हंगामा (Ruckus) खड़ा हो गया और लोगों ने पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई कि कुछ युवकों ने पुलिस को सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली. बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें:'पटना नगर निगम की हड़ताल की CM खुद कर रहे मॉनिटरिंग, जल्द समस्या का होगा समाधान'
राजधानी पटना के कारगिल चके पोस्ट पर इन दिनों लगातार कहीं ना कहीं ट्रैफिक पुलिस और पब्लिक में झड़प होती रहती है. एक बार फिर कारगिल चौक पर पेंडिंग चालान काटने के बाद हंगामा हुआ. ड्यूटी पर तैनात ASI परशुराम सिंह के साथ चालान कटने के बाद युवकों ने जमकर गाली-गलौज और धक्का मुक्की की. हालांकि सूचना मिलने के बाद चेक पोस्ट पर गांधी मैदान थाना और यातायात थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.
एएसआई परशुराम सिंह नेबताया किएक स्कूटी पर दो युवक सवार थे. यातायात चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के बाद उन लोगों ने बताया कि कैश नहीं है. इसके बाद एक हजार रुपये का पेंडिंग चालान काटा गया.