पटना:आईजीआईएमएस में सभी जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जिसके कारण मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं इस दिक्कत के कारण मरीज के परिजनों का सब्र का बांध टूटने लगा है. वह सब उन डॉक्टरों के खिलाफ जमकर हंगामा किए.
हंगामा करते मरीज के परिजन पुलिस ने भांजी लाठियां
इस हंगामे के कारण बीच बचाव करने के लिए आई पुलिस को हल्की लाठियां भांजना पड़ी. लेकिन भीड़ को ज्यादा उग्र होते देखकर पुलिस-प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने जल्द ही वार्ता करना शुरू कर दिया. वहीं इस वार्ता के दौरान जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई.
परिजनों ने लगाया परेशान होने का आरोप
वहीं दूर-दराज के क्षेत्र से आए मरीजों के परिजनों ने जुनियर डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सब के कारण हमलोगों को परेशानी होती है. इनकी जो भी समस्या है उसे प्रिंसिपल से बातचीत कर सुलझा लेनी चाहिए. गौरतलब है कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.