बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंदः पटना के डाक बंगला चौराहे पर लगे BJP के पोस्टर को फाड़ने पर बवाल

महागठबंधन में राजद के कार्यकर्ता भारत बंद को सफल करने के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं. राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर पोस्टर फाड़ने को लेकर बवाल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर भगाया.

डाक बंगला चौराहा
डाक बंगला चौराहे पर पोस्टर फाड़ते प्रदर्शनकारी

By

Published : Dec 8, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 1:33 PM IST

पटनाः राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ बवाल हो गया. भारत बंद समर्थकों ने डाक बंगला चौराहे पर लगे बीजेपी और जदयू के पोस्टर फाड़े. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इसके जवाब में एनडीए समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.

बंद समर्थकों ने पोस्टर पर निकाला गुस्सा
भारत बंद के समर्थन में बिहार महागठबंधन के सभी विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तकरीबन सभी जिलों में चक्का जाम और बंद का व्यापक असर दिख रहा है. इसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पोस्टरों को भी बंद समर्थकों ने फाड़ना शुरू कर दिया. पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी का तस्वीर बनी हुई थी. जिस पर बंद समर्थकों ने अपना गुस्सा निकाला.

पोस्टर फाड़ते बंद समर्थक

पीएम के खिलाफ और समर्थन में नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर एनएडीए समर्थक और विपक्षी दलों के बीच थोड़ी बहस भी हो गई. इसके बाद पीएम के खिलाफ और समर्थन में नारेबाजी भी हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर भगाया और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसानों के समर्थन में विपक्षी पार्टियां
बता दें कि नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. इसे लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के बंद का समर्थन किया है और कृषि कानून के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर हंगामा भी हुआ है. इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच नोकझोंक भी हो रही है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details