पटना:बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व मुखिया संजय वर्मा की हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित लोगों ने पटना पालीगंज SH-2 मार्ग पर आगजनी कर जाम लगा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पटना में पूर्व मुखिया संजय वर्मा की हत्या, गुस्साए लोगों ने किया बवाल - जांच में जुटी पुलिस
पूर्व मुखिया संजय वर्मा की मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए SH-2 मार्ग पर आगजनी की और रास्ता जाम कर दिया.
पूर्व मुखिया की इलाज के दौरान मौत
जिले में बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया संजय वर्मा को मॉर्निंग वॉक के दौरान सुबह 5 बजे गोली मार दी. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर हालत में पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि दुल्हिन बाजार प्रखंड के एनखा भीमनीचक पंचायत के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एनखा व कटैया गांव के पास की घटना है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस वारदात की जांच में जुट गई है.