पटना:आरएसएस ने अपने सहयोगी संगठन हिंदू जागरण मंच के साथ मिलकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में बने लव जिहाद कानून की तरह ही बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग आरएसएस की ओर से की गई. वहीं, आरएसएस के नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार में योजनाबद्ध तरीके से लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है.
इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार ने कहा कि बिहार समेत पूरे भारत में 4 तरह के जिहाद बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. मार्क्स, मैकॉलिम, मॅरियम पुत्र और मदरसा से प्रेरित लोग योजनाबद्ध तरीके से इन जिहादों को अंजाम दे रहे हैं. इनमें लव जिहाद सबसे खतरनाक है. हिन्दू लड़कियों को बहला फुसला कर फांसाया जा रहा है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद पर कड़ा कानून बनाया है, ताकी हिन्दू धर्म को नष्ट करने की साजिश करने वालों को कड़ा जवाब दिया जा सके. उसी तर्ज पर अब बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनने चाहिए.