बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज बिहार आ रहे हैं RSS प्रमुख मोहन भागवत, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा - बिहार में आज मोहन भागवत

संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. बिहार में संघ से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद संघ प्रमुख प्रबुद्ध जनों को संबोधित भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT BIHAR VISIT
RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT BIHAR VISIT

By

Published : Sep 9, 2021, 6:30 AM IST

पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) एक दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंच रहे हैं. भागवत राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित विजय निकेतन में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. पटना में उनकी मुलाकात बीजेपी (BJP) के नेताओं के साथ हो सकती है.

यह भी पढ़ें -तालिबान से RSS की तुलना करने पर भड़के शाहनवाज, कहा- भाषा पर संयम रखें जगदानंद

आरएसएस बिहार प्रमुख विनेश कुमार ने कहा कि भागवत कुछ घंटे पटना में रहेंगे और फिर झारखंड जाएंगे. उन्होंने कहा, 'भागवत बिहार में सभी कार्यों का आंकलन लेंगे. इसके अलावा वह कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए आरएसएस की बिहार इकाई का आंकलन भी लेंगे.'

सूत्रों ने बताया कि भागवत के दौरे का मुख्य मकसद बिहार में जमीनी स्तर पर आरएसएस के विस्तार का आंकलन करना है. भागवत पिछली बार 4 दिसंबर, 2020 को मंडल कार्यकारिणी बैठक के लिए बिहार आए थे. उन्होंने पटना एम्स के पास स्थित सेवा सदन भवन की आधारशिला रखने का भी नेतृत्व किया था.

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव हो रहा है. भाजपा में भी संगठनात्मक उलटफेर का दौर जारी है. भाजपा के संगठन महामंत्री के रूप में भीखू भाई दलसानिया की ताजपोशी हुई है. मोहन भागवत के दौरे को बिहार की बदली राजनीतिक परिस्थितियों के चलते काफी अहम माना जा रहा है. बिहार में संघ से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद संघ प्रमुख प्रबुद्ध जनों को संबोधित भी करेंगे.

भाजपा से जुड़े लोग भी संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे. संभव है कि नए संगठन महामंत्री से भी संघ प्रमुख की मुलाकात होगी. इस दौरान पार्टी और संगठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. भाजपा और संघ से जुड़े लोग पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में जीत कर आएं इसे लेकर भी मंथन होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें -'जहां बीजेपी की सरकार है वहां सरकार तालिबानी, जहां नहीं वहां संघीय तालिबानी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details