पटना:वीर सावरकर को भारत रत्न देने के मामले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. इसपर आरएसएस ने पलटवार किया है. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने कांग्रेस पर बिना मतलब हाय-तौबा मचाने का आरोप लगाया है. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि इससे पहले भी महापुरुषों को सम्मान दिया जा चुका है, यह कोई पहली बार नहीं है.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुन-चुनकर अपने सभी नेताओं को भारत रत्न दे दिया, अब उनकी पार्टी में सम्मान पाने के लिए कोई नहीं बचा है. ऐसे में जब कोई अन्य पार्टी अपने नेता को सम्मान देना चाह रही है तो उन्हें समस्या हो रही है, यह कतई ठीक नहीं है.
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार का बयान 'महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी में फर्क है'
बता दें कि पटना में एक संगोष्ठी में शिरकत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में यह बहुत जरूरी है कि लोग महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी में अंतर समझ सकें. कांग्रेस पार्टी को इस अंतर की समझ नहीं है. कांग्रेस महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों में फर्क कर रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: दिवाली और छठ में घर जाने के लिये इन ट्रेनों में मिलेगा टिकट!, कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन
बीजेपी ने सावरकर को भारत रत्न देने का किया वादा
गौरतलब है कि बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में कहा था कि पार्टी अगर दोबारा सत्ता में आती है तो वह केंद्र सरकार से विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) और समाज सुधारक ज्योतिबा फुले साथ ही सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग करेगी. जिसपर विपक्ष आपत्ति जता रहा है.